बीएन यादव कोरबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल आठ वर्ष पूरे होने पर वार्ड क्रमांक 47 के पार्षद पुष्पा देवी कंवर युवा मोर्चा दर्री मंडल के अध्यक्ष मुकुंद सिंह कंवर के नेतृत्व में व मुख्य अतिथि लखन देवांगन प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व संसदीय सचिव, की उपस्थिति में गोपालपुर के उपस्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर मे गर्भवती महिलाओं व मरीजों एवं बच्चों को फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण नरेंद्र पाटनवार (पूर्व मंडल-अध्यक्ष),पार्षद प्रतिनिधि दीदी श्याम बाई,दीदी दिल,पूर्व पार्षद संजय कुर्मवंशी ,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष रति देवांगन,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव मीडिया प्रभारी विमल भारिया, मोहम्मद इरशाद एवं अन्य ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन, मितानिन व समस्त हास्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।