नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर तक आमंत्रित
प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को आयोजित
राजनांदगांव 19 नवम्बर 2020/ जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर 2020 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है।
प्रवेश के लिए इच्छुक एवं पात्र छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि तक वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कम्प्यूटर या चॉइस सेंटर से प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा शनिवार 10 अप्रैल 2021 को राजनांदगांव जिले के सभी 9 विकासखंडों में आयोजित की जाएगी। कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 तक (दोनों तिथि सम्मिलित) आवेदन करने हेतु पात्र हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में लगभग 35 एकड़ हरे-भरे प्रदूषण मुक्त वातावरण में स्थित है। जिसमें देश के उत्कृष्ट एवं पूर्ण समर्पित शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास किया जा रहा है।
विद्यालय में विभिन्न विषयों से संबंधित प्रयोगशाला है। जिनमें गणित प्रयोगशाला, भौतिकी प्रयोगशाला, रसायन प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर प्रयोगशाला, अटल टिंकरिंग लैब एवं सैमसंग स्मार्ट क्लास संचालित है। यहां से अध्ययन किए छात्र देश की विभिन्न प्रतिष्ठित सेवाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय का उद्देश्य-
मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को उनके परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना, गुणात्मक आधुनिक शिक्षा प्रदान करना, जिसमें सामाजिक मूल्यों, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, साहसिक कार्यकलाप और शारीरिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण घटकों का समावेश हो।
जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है।
इस परीक्षा को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कहा जाता है। यह चयन परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में होती है तथा इसे यह सुनिश्चित करते हुए तैयार किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चे, किसी असुविधा के बिना इस परीक्षा में प्रतिस्पद्र्धा कर सकें।