रांची/रायपुर। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से 140 करोड़ की घोटाले के मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है। लालू प्रसाद पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में दोषी पाए गए अन्य 37 लोगों को सजा सुनाई जा रही है। लालू प्रसाद समेत 38 अन्य आरोपियों को 15 फरवरी को दोषी करार दिया गया था। सजा सुनाने के पहले सीबीआई की ओर से सभी दोषियों को अधिकतम सजा देने का आग्रह किया गया।