HomeNATIONALआज से शुरू होगा पांच दिवसीय विशेष सत्र

आज से शुरू होगा पांच दिवसीय विशेष सत्र

नई दिल्ली: सोमवार से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो रही है. सूत्रों के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा में 75 साल की संसदीय यात्रा पर कल 11 बजे चर्चा की शुरुआत होगी.पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में और पीयूष गोयल राज्यसभा में चर्चा की शुरूआत कर सकते हैं.

19 तारीख़ को पुरानी बिल्डिंग के सेंट्रल हाल में विशेष बैठक होगी उसके बाद नई बिल्डिंग में सभी सांसद पहुंचेंगे. 20 तारीख़ से नई बिल्डिंग में सत्र के कामकाज की प्रॉपर शुरुआत होगी.संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी है कि पहले दिन ’75 साल लोकतंत्र’ पर दोनों सदन में अलग-अलग चर्चा पुराने भवन में होगी. 19 को सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों का संयुक्त कार्यक्रम होगा. वहीं 20 तारीख से नए भवन में रेगुलर सत्र होगा.

संसदीय कार्य मंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी दी कि आज संसद में आयोजित सर्वदलीय बैठक में कश्मीर में शहीद हुए सेना एवं पुलिस के हमारे अधिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन धारण किया. कल से पांच दिन के लिए संसद का विशेष सत्र शुरू होने वाला है, जिसके लिए कुल 8 बिल listed हैं.

पहले दिन सत्र की बैठक पुराने संसद भवन में होगी. अगले दिन यानी 19 सितंबर को पुराने संसद भवन में फोटो सेशन होगा, फिर सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह होगा. उसके बाद हम नई संसद में प्रवेश करेंगे. 19 सितंबर को नए संसद भवन में संसद सत्र की बैठक होगी और 20 सितंबर से नियमित संसदीय काम-काज शुरू होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments