पंचायत में लगी आग, लाखों की संपत्ति व रिकार्ड जलकर हुआ खाक
पन्ना | जिले के अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव के पंचायत कार्यालय में आग लगने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में लाइट के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से पंचायत में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
ग्राम पंचायत के चौकीदार ने बताया है कि जब वह सुबह पंचायत भवन साफ सफाई करने के लिए पहुंचा और ताला खोला तब आग जल रही थी और बदबू भी आ रही थी,साथ ही फर्श में आग भी लगी हुई थी उसे बुझाया गया और रोजगार सहायक ,सचिव एवं सरपंच को सूचना दी,जब उन्होंने देखा तो पूरे कमरे में धुआं धुआं दिख रहा था।ओर पंचायत भवन में लगी लाइट,प्रिंटर,इनवर्टर,टीवी, पर्दे,कुर्सियां,पंखा,फर्श तथा सभी केबिले बल्ब सहित जल कर नष्ट हो गई हैं। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया है कि लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना सचिव एवं सरपंच ने जनपद सीईओ को दी और स्थिति से अवगत कराया।