उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो गुटों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग में 6 लोगों को मौत हो गई है. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसे में मारे गए लोगों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव का नाम भी शामिल है. जमीन को लेकर पुरानी रंजिश में हुए झगड़े के बाद पहले मारपीट हुई फिर जमकर गोलीबारी हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है.
मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां फतेहपुर लेहड़ा टोला गांव में जमीन को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई. छह लोगों में से एक व्यक्ति पहले पक्ष का और दूसरे पक्ष के कुल पांच लोग मारे गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह ही झगड़ा हो गया और देखते ही देखते लोग लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और बंदूकें लेकर लड़ पड़े. इसी गोलीबारी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. इसके अलावा, हत्यारोपियों की तलाश भी की जा रही है. फिलहाल, गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है और पीएसी को भी भेजा जा रहा है.