आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक दवा की फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 से ज्यादा कर्मचारी घायल हो गए। आग अच्युतापुरम इंडस्ट्रियल स्पेशल इकोनॉमिक जोन में स्थित सहिथी फार्मा में लगी।
अनकापल्ली के SP मुरली कृष्णा ने बताया कि अच्युतापुरम इंडस्ट्रियल स्पेशल इकोनॉमिक जोन में स्थित सहिथी फार्मा में एक रिएक्टर में ब्लास्ट के कारण लगी। कंपनी के 6 कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर हैं, जिनका इलाज जारी है। करीब 15 कर्मचारियों को फायर की टीम ने बाहर निकाल लिया है।
कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि उसने ब्लास्ट की तेज आवाज सुनी। इसके बाद तुरंत ही आग लग गई और किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। सभी कर्मचारी घबराकर बाहर की ओर भागे। आग इतनी भीषण थी उठता काला घना धुआं 5 किमी दूर से भी दिखाई दे रहा था। अनकापल्ली के एसपी मुरली कृष्णा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना कैसे हुई और इसमें प्रबंधन की कोई लापरवाही थी या नही, इसकी जांच की जाएगी। फायर ब्रिगेड की टीम से भी हादसे को लेकर जानिकारियां जुटाई जा रही हैं।
अनकापल्ली ASP पी.एस.एन. राव ने कहा कि अच्युतपुरम की एक फारमा कंपनी में सुबह लगभग 11:10 पर बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। यहां 35 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से 7 घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।