HomeNATIONALCHHATTISGARHलॉयन्स क्लब शिखर का गरिमामयी रोस्टर विमोचन एवं शपथ ग्रहण समारोह

लॉयन्स क्लब शिखर का गरिमामयी रोस्टर विमोचन एवं शपथ ग्रहण समारोह

रायपुर। लायंस क्लब रायपुर शिखर का विगत दिनों चुने गये नये पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सपथ ग्रहण समारोह शानदार-जानदार गरिमामय सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस,राजीव श्रीवास्तव रिटायर्ड डीजीपी छत्तीसगढ़ सरकार, अतिविशिष्ट अतिथि 6 स्टार PMJF लायन तिलोकचंद बरड़िया, कि-नोट स्पीकर पुर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रीतपाल बाली, शपथ अधिकारी रीजन चेयरमैन मनोनीत लायन मधु यादव, विशेष अतिथि जोन चेयरमैन मनोनीत लायन सोनाली शर्मा, चार्टर अध्यक्ष लायन सरोज पाण्डेय, पुर्व रीजन चेयरमैन लायन राकेश अग्रवाल, रीजन चेयरमैन रिपुदमन पुसरी, जोन चेयरमैन लायन रेणु गुप्ता अध्यक्ष लायन लक्ष्मी बूरड़ सहित अन्य क्लब के अति सम्मानिय सदस्यों रिश्तेदारों एवं शिखर परिवार के सेवाभावी सदस्यों की उपस्थिति में लायन आशा बारेवार अध्यक्ष, लायन राधा वर्मा सचिव, लायन निर्मला सिंघानिया कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली।

नये वर्ष के रोस्टर एवं टेलीफोन डायरेक्ट्री का विमोचन सम्मानिय अतिथि द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने शिखर क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा कीये। कार्यक्रम का संचालन चार्टर सचिव लायन चंद्रकांता ओसवाल ने किया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों ने लजीज व्यंजनों का जायका लिये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments