इंदौर में ठक-ठक गैंग का खौफ:एक्सीडेंट का आरोप लगा कर करते थे ठगी,पुलिस ने किया गिरफ्तार….

इंदौर | इंदौर  शहर के बायपास पर कार ड्राइवरों को रोककर कर छेड़छाड़ किए जाने और एक्सीडेंट कर भागने के नाम से लूट को अंजाम देने वाली ठक ठक गैंग को पुलिस ने तीन इमली बस स्टेंड के पास एक बस सवार के साथ लूट को अंजाम देते समय गिरफ्तार किया गया है, यह गैंग पिछले दो महीनों करीब 15 से ज्यादा लोगों के साथ लुट की वारदात को अंजाम दे चुकी थी।

दरअसल इंदौर बायपास पर अकेले गुजरने वाले कार सवारों और बस में अकेले सफर करने वाले लोगों को टारगेट कर लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने तीन इमली स्थित बस स्टेंड से गिरफ्तार किया है आरोपियों ने एक बस सवार यात्री को बस में महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर लूटने की तैयारी की हुई थी। इस मामले में डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि सभी आरोपी इंदौर के आजाद नगर के निवासी हैं और सभी आरोपी सुनसान जगहों से अकेले गुजरने वाले कार सवारों को टारगेट करते थे, जिन्हें कार से एक्सीडेंट कर भागने के नाम पर हथियारों से रोककर डराते थे और नगदी लूटकर फरार हो जाते थे, पीड़ित एक्सीडेंट की घटना से घबराकर लूट की शिकायत नहीं करते थे, जिसके चलते लूट करने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद थे, वही आरोपी तीन इमली बस स्टेंड से अकेले जाने वाले यात्रियों को सुनसान जगह पर रोककर बस में महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर कई लूट कर चुके हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत थाना आजाद नगर में की थी, पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी लूट का पैसा ऑनलाइन भी ट्रांसफर करवाते थे, जिसके चलते पुलिस ने उनके एकाउंट की डिटेल के आधार पर आजाद नगर के अरशद, शाहरुख, आवेश, शाहिद और सलमान को पकड़ा है। जिन्होंने ठक ठक गैंग बनाने की बात कबूली है और पंद्रह से ज्यादा लूट किए जाने की जानकारी दी है। पुलिस को इनके एकाउंट में 75 हजार के लेनदेन की जानकारी भी मिली है, पुलिस ने इस मामले में एक कियोस्क सेंटर की भी जानकारी मिली है, जिसके माध्यम से आरोपी खाते से पैसे निकाल कर बाट लिया करते थे। जिसके आधार पर पुलिस अन्य फरियादियों की तलाश में जुटी है।