भक्ति संगीत के प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात, भजन संध्या और सांस्कृतिक विकास पर हुई चर्चा
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
बैठक के दौरान भक्ति संगीत, धार्मिक आयोजनों और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कन्हैया मित्तल की भजन प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका संगीत जनमानस में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करता है।
कन्हैया मित्तल ने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और भक्ति परंपरा उन्हें हमेशा प्रेरित करती है। इस मुलाकात को राज्य में भक्ति संगीत को बढ़ावा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।