SBI की फर्जी शाखा खोलने वाले आरोपी गिरफ्तार, नौकरी के नाम लाखों रूपये की ठगी

सक्ती  छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में SBI की फर्जी शाखा खोलने के मामले में मालखरौदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सक्ती एसडीओपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

उल्लेखनीय है कि, मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में फर्जी SBI शाखा खोला गया था। आरोपी अनिल भास्कर ने नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी की थी। इस मामले में 8 और आरोपी शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ बिलासपुर जिले में ठगी का मामला दर्ज है।

बता दें कि,  सक्ती जिले में भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा खुलने की जानकारी पुलिस टीम को मिली थी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को संदेह हुआ तो उन्होंने बैंक अधिकारियों से इसकी तस्दीक की। इस बीच भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी भी निरीक्षण में पहुंचे। बताया जा रहा है कि, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी छपोरा पहुंचे तो वहां स्टेट बैंक की तर्ज पर इस नई शाखा को संचालित होते देखा। इस दौरान उन्होंने भीतर जाकर काम कर रहे आधा दर्जन कर्मचारियों से पूछताछ की तो वहां के मैनेजर नहीं पहुंचे हैं और कर्मचारियों से पूछताछ पर उनकी नियुक्ति संबंधी जो जानकारी मिली उससे बैंक के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

फर्जीवाड़े में तीन आरोपी शामिल 

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संबंधितों से जानकारी ली गई। इसके बैंक अधिकारियों से इस संबंध में मिली शिकायत और प्रावधान संबंधी जानकारी लेकर कार्रवाई शुरु की गई। पुलिस के मुताबिक इस फर्जीवाड़े में प्रारंभिक तौर पर तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से मुख्य सरगना रायपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि दो लोग कोरबा के हैं।