रायपुर रेल मंडल से होकर चल रही चार साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल गाडिय़ो का विस्तार एक अक्टूबर से पूरी तक
रायपुर, 29 सितंबर:– रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार सितम्बर, 2020 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चल रही 08425 / 08426 भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, 02843/02844 खुर्दा रोड -अहमदाबाद- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन, 08405 / 08406 भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, एवं 02973 / 02974 गॉंधीधाम – खुर्दा रोड- गाधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, राष्ट्रीय त्यौहारो, रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा चारो गाडिय़ो का परिचालन दिनांक 01अक्टूबर, 2020 से पूरी तक किया जाएगा ।
भुवनेश्वर एवं दुर्ग के मध्य चल रही 08425 / 08426 भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन दिनांक 01अक्टूबर, 2020 से इस गाड़ी का परिचालन पूरी तक किया जाएगा । 08425 पूरी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01अक्टूबर, 2020 से पूरी से एवं 08426 दुर्ग- पूरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01अक्टूबर, 2020 से पूरी तक किया जायेगा । यह गाड़ी 08425 पूरी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पूरी से 18.30 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 19.20 बजे पहुचकर 19.25 बजे रवाना होकर, भुवनेश्वर 19.50 बजे पहुचकर 19.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 11.55 बजे दुर्ग पहुचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 08426 दुर्ग- पूरी स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 16.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन भुवनेश्वर 07.35 बजे पहुचकर 07.40 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 08.10 बजे पहुचकर 08.15 बजे रवाना होकर पूरी 09.15 बजे पहुचेगी ।
02843/02844 खुर्दा रोड अहमदाबाद- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन परिचालन सप्ताह में चार दिन रहेगा । दिनांक 01अक्टूबर, 2020 से इस गाड़ी का परिचालन पूरी तक किया जाएगा । 02843 पूरी -अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पूरी से 17.30 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 18.20 बजे पहुचकर 18.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अहमदाबाद 07.25 बजे पहुचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 02844 अहमदाबाद- पूरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 18.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन खुर्दा रोड 07.45 बजे पहुचकर 08.05 बजे रवाना होकर पूरी 08.55 बजे पहुचेगी ।
08405 / 08406 भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30 सितम्बर से इस गाडी का परिचालन पूरी तक होगा । 08405 पूरी -अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में (प्रत्येक बुधवार को) दिनांक 30 सितम्बर, 2020 को पूरी से 18.20 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 19.10 बजे पहुचकर 19.15 बजे रवाना होकर, भुवनेश्वर 19.38 बजे पहुचकर 19.43 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अहमदाबाद 07.25 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी दिनांक 02अक्टूबर, 2020 से 08406 अहमदाबाद- पूरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 18.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन भुवनेश्वर 06.20 बजे पहुचकर 06.25 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 07.00 बजे पहुचकर 07.05 बजे रवाना होकर पूरी 08.10 बजे पहुचेगी ।
02973 / 02974 गॉंधीधाम – खुर्दा रोड- गाधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 01अक्टूबर, 2020 से इस गाडी का परिचालन पूरी तक होगा । दिनांक 01अक्टूबर, 2020 से 02974 पूरी – गॉंधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक शनिवार को ) पूरी से 10.30 बजे रवाना होकर, खुर्दा रोड 11.20 बजे पहुचकर 11.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन गॉंधीधाम 06.40 बजे पहुचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी दिनांक 03 अक्टूबर, 2020 से 02973 गॉंधीधाम – पूरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक बुधवार को) दिनांक 03अक्टूबर, 2020 से गॉंधीधाम से 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन खुर्दा रोड 17.35 बजे पहुचकर 17.55 बजे रवाना होकर पूरी 19.00 बजे पहुचेगी ।