एनपीएल प्रीमियर लीग में विभागों का शानदार प्रदर्शन, दूसरे मुक़ाबले में पुलिस मुख्यालय ने दर्ज की शानदार जीत
रायपुर। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में इन दिनों नवा रायपुर के ग्राम राखी के खेल मैदान में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का पहला मैच राज्य सूचना आयोग और श्रम विभाग के बीच खेला गया। इस मुक़ाबले में टॉस जीत कर राज्य सूचना आयोग की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए, जिसमें भूपेंद्र 26 व मुकेश ने 28 रन बनाए। वहीं श्रम विभाग की टीम से मूलचंद ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में श्रम विभाग की टीम 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन ही बना सकी जिसके कारण टीम आसानी से यह मैच जीत गई व पुरे मुक़ाबले में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुकेश को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया।
दूसरे मुक़ाबले में पुलिस मुख्यालय ने दर्ज की शानदार जीत
एनपीएल प्रीमियर लीग का दूसरा मैच पुलिस मुख्यालय और परिवहन विभाग के बीच खेला गया। इस मुक़ाबले में पुलिस मुख्यालय की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए, जिसमें कमल और बलराम का 36 रन का योगदान रहा। वहीं परिवहन विभाग की टीम से अनिल ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में परिवहन विभाग की टीम 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 60 रन ही बना सकी। पुरे मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के अजय को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
तीसरा मैच में उद्यानिकी व चौथें में वन विभाग ने मारी बाजी
इस प्रतियोगिता के तीसरे मैच में उद्यानिकी विभाग ग्रामोद्योग विभाग को 37 रनों से हराया। इस मैच में उद्यानिकी विभाग की टीम ने 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाई वहीं ग्रामोद्योग विभाग ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 63 रन ही बना सकी। इस मुक़ाबले में बेहतर प्रदर्शन के लिए उमेश को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसके बाद प्रतियोगिता के आखरी मैच में वन विभाग की टीम 8 ओवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाएं वही शिक्षा विभाग की टीम 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 41 रन ही बना सकी, पुरे मुक़ाबले में बेहतर प्रदर्शन के लिए भरत को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है। इस मौके पर एनपीएल के सह संयोजक जय कुमार साहू,संतोष कुमार वर्मा,संजीत शर्मा, जगदीप बजाज,महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के, सुरेश ढीढी,सुरेंद्र मार्कण्डेय, हीरा सिंह, राकेश चंद्राकर,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।