किसानों से धान खरीदी के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की जाएं:- एसडीएम जायसवाल
महासमुंद 28 नवम्बर 2020/- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा भागवत ने आज कार्यालय में तहसीलदार,खाद्य निरीक्षक, बागबाहरा समितियों के प्रबंधकगण मंडी बागबहरा के अधिकारी की बैठक ली ।
उन्होंने बताया कि धान की खरीदी एक दिसंबर से की जाएगी, पिछले साल की तर्ज पर ही 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी होगी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों तहसील में धान खरीदी के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
एसडीएम भागवत जायसवाल ने कहा कि बागबाहरा के उपार्जन केंद्रो पर समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की जाएं। धान के उपार्जन में भी किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। साथ ही कोविड संकट के चलते खरीदी केन्द्रों पर सभी आवश्यक सावधानियां सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने धान खरीदी के लिए किए जा रहे तैयारियों व धान खरीदी केंद्रों में चबूतरा निर्माण के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने ग्रामीणवासियो से अपील की की सीमावर्तिय राज्य से अवैध धान परिवहन की जानकारी होने पर संबंधित अधिकारियों को बताए।
उन्होंने कहा कि कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि तहसील के सभी धान उपार्जन केंद्रो में पेयजल,साफ़-सफ़ाई हाथ धोने के लिए साबुन पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने की बात कही ।