HomeNATIONALCHHATTISGARHप्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ग का हो रहा है स्वालंबन :...

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ग का हो रहा है स्वालंबन : डीपेंद्र साहू

वैभव चौधरी धमतरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि मन की बात अमलीडीह बुथ पालक के घर पर सुना गया, इस अवसर पर मुख्य रूप से डीपेंद्र साहू उपस्थित रहे। मोदी जी की मन की बात सुनकर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग प्रत्येक क्षेत्र में स्वालंबन बनकर आगे बढ़े हैं, जिससे सभी की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, और इनका पूरा श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को जाता है, जिनके नेतृत्व में सभी वर्ग व्यवसाय, कृषि, कौशल विकास से आर्थिक मजबूतीकरण के साथ आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा निरंतर स्वच्छ भारत मिशन निर्माण करने के लिए स्वच्छता की पहल अभी भी जारी है, जिससे जागरूक होकर जनमानस के द्वारा स्वच्छ भारत  में अपनी सहभागिता दे रहे हैं, जो वंदनीय है। इस अवसर पर अमन राव महामंत्री आमदी मंडल, फलेश साहू, शिवदयाल साहू सरपंच,पन्ना भाई , यशवंत साहू, भुनूराम, बोधीराम, भुनेश्वर साहू, छन्नू राम, पन्ना थवाईत, पवन साहू, नेम्मू साहू, लतेलूराम उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments