सतीश साहू
जगदलपुर। जगदलपुर में शहीद पार्क के पास नेताजी सुभाषचंद्र बोस तरणताल के सामने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई छत्तीसगढ़ माॅडल पर आधारित विकास प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी स्क्रीन तथा सनबोर्ड के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हुए नागरिक शासन की योजनाओं को भी समझ रहे हैं।
सोमवार शाम को अपने परिवार के साथ चौपाटी पहुंचे राजेन्द्र नगर वार्ड में रहने वाले संतोष मौर्य ने इस विकास प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां मनोरंजन तथा मानसिक विश्राम के लिए नगरवासियों के साथ ही बाहर से जगदलपुर पहुंचने वालों का भी आनाजाना रहता है तथा यह शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए निश्चित तौर पर बहुत ही उपयुक्त स्थल है, क्योंकि व्यक्ति शांत मन में अधिक जानकारियां ले सकता है। यहां एलईडी स्क्रीन व सनबोर्ड के माध्यम से शासन की योजनाओं को बताने के साथ ही पाम्पलेट व ब्रोशर भी दिए जा रहे हैं और सबसे अच्छी बात है कि परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को मनोरंजनात्मक ढंग से शासन की योजनाएं समझाई जा रही है।