प्रवर्तन निदेशालय ने एमएससी बैंक घोटाले में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री से कथित रूप से संबंधित 65 करोड़ रुपये की कम्पनी को जब्त किया

नई दिल्ली :- महाराष्‍ट्र में सतारा जिले की जरांदेश्‍वर सहकारी शूगर कारखाने की 65 करोड की सम्‍पति प्रवर्तन निदेशालय ने जब्‍त कर ली है। इस कारखाने का संबंध महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजीत पवार और उनकी पत्‍नी सुनेत्रा से है।

यह कार्रवाई महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले से जुडे मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने भूमि, बिल्डिंग, पेड और सहकारी मिल से जुडी मशीनरी जब्‍त की है जो सतारा जिले के चिम्‍मन कोरेगांव में स्थित है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष चन्‍द्रकांत पाटिल ने कहा है कि उन्‍होंने इस प्रकरण में केन्‍द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा है और मामले की विस्‍तृत जांच के लिए दूसरा पत्र भी लिखा है।