HomeNATIONALCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में हाथियों ने मचाया आतंक, महिला को कुचल-कुचलकर मार डाला

छत्तीसगढ़ में हाथियों ने मचाया आतंक, महिला को कुचल-कुचलकर मार डाला

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में हाथियों ने आतंक मचाया है। यहां हाथियों ने एक महिला को कुचल दिया है। इससे उसकी मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही वन की टीम मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार, खड़गांव तहसील के ग्राम पंचायत जरौंधा में हाथियों ने महिला को मार डाला। हाथियों का दल जरौंधा के जंगलों में विचरण करते हुए शनिवार रात रहवासी क्षेत्र में पहुंचा। इस दौरान घर में खाना खाकर बाहर निकली राजकुमारी पति वीरान सिंह को हाथियों ने पैरों तले दबा दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। मृतका के परिवार में 2 बच्चे हैं। परिजनों की सूचना पर वन अमले ने मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुराहाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments