निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव 2019 पर आधारित एक मानचित्रावली जारी की

नई दिल्ली :- निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव 2019 पर आधारित एक मानचित्रावली जारी की है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुशील चन्‍द्रा के साथ चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार और अनुप चंद्र पांडे ने यह मानचित्रावली जारी की थी।

इस मानचित्रावली में 2019 के आम चुनाव से जुड़े सभी सांख्यिकीय आंकड़ें शामिल किए गए हैं1 इसमें 42 मानचित्र और 90 तालिकाओं के जरिए चुनाव से जुड़े विभिन्‍न पहलुओं को दर्शाया गया है। मानचित्रावली चुनाव से जुड़े रोचक तथ्‍यों, कानूनी प्रावधानों और उपाख्‍यानों के बारे में बताती है।

यह मानचित्रावली एक सूचनाप्रद और व्‍याख्‍यात्‍मक दस्‍तावेज है जो भारतीय चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी बारिकियों पर प्रकाश डालते हुए पाठकों को रूझानों और बदलावों के बारे में विश्‍लेषण करने का एक अवसर देती है।