HomeNATIONALCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस संगठन चुनाव के लिए दंतेवाड़ा जिले में चुनावी बिगुल

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस संगठन चुनाव के लिए दंतेवाड़ा जिले में चुनावी बिगुल

सतीश साहू जगदलपुर। लंबे अरसे के बाद छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेसी नेताओं में फिर से सदस्यता को लेकर घमासान मचते हुए देखा जा सकता है एक लंबे कार्यकाल लगभग छः साल सात महीने के बाद वर्तमान अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के इस्तीफे के बाद दुबारा युवा कांग्रेस में चुनाव होने जा रहा है। कोको पाढ़ी का 3 साल का कार्यकाल संघर्ष पूर्ण रहा और इस बीच कई बार जिला दंतेवाड़ा भी पहुंच कर युवा कॉंग्रेस को मजबूती प्रदान किया। चुनावी हल-चल विगत दिनों 19 अप्रैल को रायपुर में चुनावी घोषणा के बाद आगाज हुआ। जिसके लिए स्थानीय सर्कीट हाउस में युवा कॉंग्रेस के चुनाव अधिकारी बस्तर जोन जेड.आर.ओ. कपिल दामोदर ने बैठक रख कर चुनावी मेंबरशिप एवं सदस्यता के बारे में स्थानीय युकॉं नेताओ को चुनाव संबंधी नामांकन, सदस्यता और वोटिंग की प्रक्रिया बारीकी से बताई एवं चुनाव में किस तरह से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना है उसके संबंध में बैठक रखते हुए चुनाव की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया।
इस बार के चुनाव आनलाइन एप वीथ आई वाय सी के माध्यम से डिजिटल इंडिया के तर्ज पे युवाओं को अपनी अपनी दावेदारी और वोटिंग करनी होगी। नॉमिनेशन के बाद 12 मई से 12 जून ठीक 1 महीने तक मेंबरशिप और साथ साथ वोटिंग की प्रक्रिया भी चलेगी।
दंतेवाड़ा जिले से वर्तमान में प्रदेश सचिव जोगराज बुरड़ की भी प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावेदारी करने का बाजार गर्म रहा उनका नाम छत्तीसगढ़ युवा कॉंग्रेस के उत्कृष्ट पदाधिकारियों की सूची में भी शामिल हुआ लेकिन बातचीत में उन्होंने बताया कि वह प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपने साथियों की मदद करेंगे और समय आने पर सभी साथियों से राय लेकर उनके मंशा अनुरूप चुनाव में किस पद के लिए दावेदारी कर लड़ना है तय किया जाएगा।
दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष के दौर पर विमल सलाम का कार्यकाल भी शानदार रहा और विपक्ष में रहते उन्होंने बहुत संघर्ष किए जेल गए लाठियां भी खाई और अब एक लंबे और अच्छा कार्यकाल के बाद जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर किसका ताज सजेगा ये तो वक़्त ही बताएगा। जय वीरू की जोड़ी के नाम से फेमस विमल और जोगराज लगातार कंधा से कंधा मिलाकर दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस को मजबूती प्रदान किए है, अब उनका किस ओर झुकाव होगा ये देखना होगा। बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और अच्छी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments