HomeNATIONALCHHATTISGARHCG शराब घोटाला, नोएडा में FIR, अनवर, IAS निरंजन समेत पांच के...

CG शराब घोटाला, नोएडा में FIR, अनवर, IAS निरंजन समेत पांच के नाम

रायपुर । छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटालों के तार अब उत्तरप्रदेश के नोएडा में जा कर जुड़ रहे है। जानकारी के मुताबिक कासना कोतवाली में छत्तीसगढ़ के बीच विशेष सचिव समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में कासना स्थित कंपनी में बने मूल और नकली होलोग्राम प्रयोग किए गए थे।

प्रवर्तन निदेशालय रायपुर में तैनात उप निदेशक हेमंत ने रविवार को थाना कासना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों के कथित शराब घोटाले की जांच में पता चला है कि विधु गुप्ता की नोएडा स्थित मैसर्स प्रिज्म फोटोग्राफी सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड ने असली और नकली होलोग्राम बनाए थे।

छत्तीसगढ़ के विशेष सचिव उत्पाद शुल्क अरुणपति त्रिपाठी आपूर्ति के लिए मूल और डुप्लीकेट होलोग्राम का विवरण उन्हें बताते थे। होलोग्राम की संख्या उसके हिसाब से मुद्रित करके भेजी जाती थी। जानकारी के मुताबिक फर्जी होलोग्राम सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ ले जाया जाता था। ईडी ने जांच के दौरान डुप्लीकेट होलोग्राम जब्त किए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments