आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है.
ईडी ने ये छापेमारी किस मामले में की है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि संजय सिंह के घर पर तलाशी शराब घोटाले के मामले में की जा रही है. बीते दिनों शराब घोटाले में दाखिल चार्जशीट में संजय सिंह का नाम था.
दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में दाखिल किए गए आरोपपत्र में 3 जगह पर आप नेता का नाम सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई लगभग 1 घंटे से चल रही है। एजेंसी के आला अधिकारी उनके घर की तलाशी ले रहे हैं।
बता दें कि इसी साल मई महीने में दिल्ली आबकारी नीति मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी ने इस कार्रवाई में संजय सिंह के करीबियों के घर भी छापा मारा था। बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है।