वैभव चौधरी धमतरी। कुरूद 2 दिनों से कंडेल और कुरूद में मनरेगा कर्मियों की दांडी यात्रा को रायपुर पहुंचने को लेकर संशय की स्थिति निर्मित हुई थी । 29 अप्रैल को शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 3 किलोमीटर लंबी कतार बद्ध दांडी यात्री रायपुर की ओर कूच कर चुके हैं वर्तमान में लगभग इनकी संख्या 3000 के पास आसपास जो समय दर समय बढ़ती ही जाएगी। विश्व सूत्रों की माने तो अन्य जिलों से भी मनरेगा कर्मचारी दांडी यात्रा में अपनी सहभागिता देने के लिए निकल रहे। तमाम अवरोधों और करवाना गाइडलाइन प्रशासन के रैली धरना की नई गाइडलाइन के बाद दांडी यात्रा किसी भी प्रकार की नारेबाजी ना करते हुए मौन रैली निकाली जा रही है।
मौन की गूंज, 3000 दांडी यात्री मौन रैली के माध्यम से निकले रायपुर की ओर
RELATED ARTICLES