HomeNATIONALEarthquake News : महाराष्ट्र में भूकंप से कांपी धरती, सहम उठे लोग

Earthquake News : महाराष्ट्र में भूकंप से कांपी धरती, सहम उठे लोग

Earthquake News : महाराष्ट्र में बुधवार तड़के भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 बताई गई है. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर आया था. वहीं मेघालय और बांग्लादेश के उत्तरी क्षेत्र में सोमवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 5.4 रही. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी.

फिलहाल किसी जान-माल की हानि नहीं
अधिकारियों ने बताया था कि फिलहाल जानमाल या संपत्ति के नुकसान कोई सूचना नहीं मिली. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया था कि भूकंप सोमवार की रात आठ बजकर 19 मिनट पर आया और इसका स्थान मेघालय में चेरापूंजी से 49 किमी दक्षिण-पूर्व में था. एनसीएस ने कहा कि भूकंप की गहराई 16 किलोमीटर थी. क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था, जो मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के डौकी क्षेत्र के करीब है.’’

पूर्वोत्तर राज्यों में अक्सर आते हैं भूकंप
भूकंप का झटके मेघालय के सभी जिलों के अलावा असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए थे. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें जानमाल या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.’ पूर्वोत्तर के राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments