ई-मेगा कैम्प का आयोजन 31 अक्टूबर को जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय में
गरियाबंद 29 अक्टूबर 2020 / कोविड-19 के संक्रमण काल में आम नागरिकों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने एवं लाभ दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गरियाबंद द्वारा 31 अक्टूबर को ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।
कैम्प की तैयारी के संबंध में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे की अध्यक्षता में संबंधित विभागों की अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में यह कैम्प का आयोजन जिला मुख्यालय और विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर किया जायेगा। कैम्प से संबंधित विभाग के जिला अधिकारी कलेक्टोरेट स्थित स्वाॅन वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी जनपद पंचायत में स्थापित वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। कैम्प का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से होगा।
कलेक्टर श्री डेहरे ने अधिकारियों को योजनाओं से लाभाविन्त दो-दो हितग्राहियों को जिला और विकासखण्ड स्तर पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने कहा है। ई-मेगा कैम्प में असंगठित कर्मकारों का पंजीयन एवं पंजीकृत कर्मकारों, श्रम विभाग के प्रसूति सहायता योजना, विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु सहायता योजना, छात्र दुर्घटना बीमा योजना, छात्रवृत्ति वितरण, पेंशन प्रकरण निराकरण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र वितरण, राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण, पीड़ित क्षतिपूर्ति, दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण वितरण, न्याय मोबाईल एप्प शिकायत दर्ज एवं निराकरण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी तथा लाभ दिया जायेगा।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चाैरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर एवं श्री भूपेन्द्र साहू, एसीटी श्री एल.आर. कुर्रे, सीएमएचओ डाॅ. एन.आर. नवरत्न, उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप सहित संबंधित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।