रायपुर। नगर निगम जोन 10 के कमिश्नर दिनेश कोसरिया ने जोन अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने की दृष्टि से 8-8 घंटे की शिफ्ट में कार्य करने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम जोन 10 का मोबाइल नंबर 7970003261 पर बाढ़ संबंधी सूचनाएं प्राप्त करने निर्देष दिए हैं।
गठित बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ दल ने नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता शिबूलाल पटेल बनाए गए हैं। प्रकोष्ठ में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक उपअभियंता लोचन चौहान मोबाइल नंबर 7000106268 प्रभारी अधिकारी, वार्ड सुपरवाईजर देवी प्रसाद मोबाइल नंबर 9691004322, मोहम्मद समीर मोबाइल नंबर 7999529495, सहायक कर्मचारी रहेंगे । इनके साथ प्लेसमेंट कर्मचारी कृष्णा ध्रुव, मूलचंद दीप, अषोक मरकाम, आकाष उईके, किरण उईके ड्यूटी करेंगे ।
इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपअभियंता अमित सरकार मोबाइल नंबर 8982002906 प्रभारी अधिकारी, वार्ड सुपरवाईजर जुगल किषोर भारती मोबाइल नंबर 7000816732, गोपी मोबाइल नंबर 9753179758 सहायक कर्मचारी होंगे। इनके साथ प्लेसमेंट कर्मचारी बादल, अर्जुन, कुलमणी, निखिल, राजा ड्यूटी करेंगे । इसी क्रम में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक उपअभियंता प्रभाकर शुक्ला मोबाइल नंबर 9406016807 प्रभारी अधिकारी होंगे। वार्ड सुपरवाईजर छोटू मोबाइल नंबर 8718950107, आलोक मोबाइल नंबर 9784935429, बसंत मोबाइल नंबर 7974901313 सहायक कर्मचारी होंगे ।
इनके साथ प्लेसमेंट कर्मचारी रोशन, दशरथ, प्रकाश, करण, कृष्णा ड्यूटी करेंगे। जोन कमिश्नर कोसरिया ने बताया कि उक्त बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ 8-8 घंटे की शिफ्ट में सतत रूप से कार्य करेगा, जिसमें वाहन चालक सहित जेसीबी वाहन चालक एवं अन्य सामग्री यथा टार्च, रस्सी, डीजल पंप चालू हालत में इत्यादि की व्यवस्था जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन एवं 100 बोरी रेत की व्यवस्था उपअभियंता प्रभाकर शुक्ला की ओर से की जाएगी।