संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी के प्रयास से पहली बार मोहला में बना प्रयास परीक्षा केन्द्र

प्रयास परीक्षा देने पहुॅचेे परीक्षार्थी बच्चों ने दिया संसदीय सचिव मण्डावी को धन्यवाद

नि:शुल्क कोचिंग से मोहला ब्लाक के बच्चे प्रयास प्रवेश परीक्षा में कर रहे हैं उत्कृष्ट प्रदर्शन
राजनांदगांव 10 नवम्बर 2020। अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के प्रति सक्रिय रहने वाले संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मण्डावी ने प्रयास प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के उपरांत मोहला के केन्द्र पर पहॅुचकर परीक्षार्थी बच्चों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान परीक्षार्थियों ने अपने क्षेत्रीय विधायक को बार-बार धन्यवाद दिया।

क्योंकि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए संसदीय सचिव मंडावी ने जिला प्रशासन से चर्चा कर मोहला ब्लॉक मुख्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाने हेतु सकारात्मक प्रयास किया। जिससे प्रयास प्रवेश परीक्षा हेतु पहली बार मोहला में परीक्षा केन्द्र बनाना संभव हो पाया है।

इस दौरान संसदीय सचिव मंडावी ने परीक्षार्थी बच्चों से प्रश्न पत्र के बारे में चर्चा की और बच्चों का जवाब सुनकर संसदीय सचिव मंडावी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभा मोहला के बच्चों में ही हो सकती है। ज्ञातव्य है कि मोहला परीक्षा केन्द्र में ग्राम मजियापार, कुल्हारदोह, मुनगाडीह, मोहला सहित अन्य ग्रामों के परीक्षार्थी बच्चे परीक्षा देने पहुॅचे थे।

जिनसे संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी नेे चर्चा की। बच्चों ने बताया कि उन्हें लॉकडाउन के पूर्व शिखर कोचिंग द्वारा प्रयास प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग दी गयी थी तथा परीक्षा उपयोगी नोट्स भी उन्हें प्राप्त हुआ है, जिससे उन्हें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा है।

इस अवसर पर संजय जैन समाज सेवी, बीईओ रोहित अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी खोमलाल वर्मा, पी एस तरार, जोशी, भागवत कुर्रे,  नूतन साहू, अजय राजपूत, सुरजीत राजपूत,  दानेश्वर कंवर, गंगेश मण्डावी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु डीएमएफ द्वारा मोहला में शिखर कोचिंग चलाया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप बहुत से आदिवासी बच्चों का चयन बड़ी शिक्षण संस्थानों में हुआ है। प्रयास विद्यालय जैसे उत्कृष्ट संस्थानों में चयन के लिए मोहला की अलग पहचान रही है। नि:शुल्क कोचिंग को चार साल पहले समाजसेवी संजय जैन, एबीईओ राजेन्द्र देवांगन, खोमलाल वर्मा, नूतन साहू द्वारा जनहित एवं समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर प्रारम्भ किया गया था।

संसदीय सचिव मंडावी ने बताया की डीएमएफ द्वारा दी जा रही नि:शुल्क कोचिंग कक्षाए के कारण ही आज मोहला ब्लाक के बच्चे प्रयास प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सफल हो पा रहे हैं।