वन विभाग के लगाए पिंजरे में फंसा खूंखार तेंदुआ, ढ़ महीने में 5 मवेशियों का किया शिकार
धमतरी | जिले के नगरी क्षेत्र में आतंक मचाने वाला एक खूंखार तेंदुआ आखिरकार वन विभाग के जाल में फांस ही गया…विभाग द्वारा तेंदुआ को पकड़ने के लिए उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व अंतर्गत अरसीकन्हार के जंगल मे पिंजरा लगाया गया था…पिंजरा में तेंदुआ फंसने की सूचना मिलने पर वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचे…. बताया जा रहा कि तेंदुआ ने आसपास के गांवों में आतंक मचा दिया था…आएदिन गांव में घुस कर पालतू मवेशियों को मार कर खा जाता था….जिससे इलाके के ग्रामीण काफी परेशान और दहशत में थे…जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से किये थे…जिस पर वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ने जंगल मे पिंजरा लगाया था…और तेंदुआ को लालच देने के लिए एक बकरी को रखा गया था…वही शिकार करने तेंदुआ जैसे ही पिंजरा में घुसा… तभी पिंजरे का दरवाजा बंद हो गया।