डॉ हर्षवर्धन ने विश्‍वास जताया-कुछ महीनों में नागरिकों को कोविड-19 टीका उपलब्‍ध हो जायेगा

नई दिल्ली:- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने विश्‍वास जताया है कि आने वाले कुछ महीनों में देश के नागरिकों को कोविड 19 टीका उपलब्‍ध हो जायेगा। भारतीय उदयोग परिसंघ – फिक्‍की के एक कार्यक्रम को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि इस टीके के वितरण के लिए दिशा निर्देश तैयार किए जा रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के बाद यह टीका 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाया जायेगा। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि अगले वर्ष जुलाई या अगस्‍त तक इस टीके की 40 से 50 करोड खुराकें उपलब्‍ध होंगी जो शुरूआती दौर में 30 से 35 करोड लोगों को दी जा सकेंगी।