HomeNATIONALCHHATTISGARHडॉ. चरणदास महंत ने “भक्त माता कर्मा जयंती” पर प्रदेशवासियों को दी...

डॉ. चरणदास महंत ने “भक्त माता कर्मा जयंती” पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश वासियों को “भक्त माता कर्मा जयंती” पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। विस अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, भक्त माता कर्मा सेवा, त्याग, भक्ति एवं समर्पण की देवी तथा सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी है। भक्त माता कर्मा की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षो से चली आ रही है। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में तन-मन और धन से लगन पूर्वक लगे रहना, दीन-दुखियों के प्रति दया भावना रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहा।
विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, माँ कर्मा के जीवन से हमें आत्मबल, निर्भीकता, साहस, पुरूषार्थ, समानता और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है। भक्त माता कर्मा का संदेश केवल समाज ही नहीं अपितु समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणादायी है, उनके द्वारा बताए गए मार्ग का सदैव अनुसरण करना ही सही मायने में मानव सेवा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments