रायपुर। पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में वाकानेर जंक्शन एवं सिंधवादर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है।इस कारण रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 7 जून को गाड़ी संख्या 22906 शालीमार ओखा एक्सप्रेस को शालीमार से 4 घंटे रीशेड्यूल कर रवाना किया जाएगा।
9 जून को गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस को पोरबंदर से 1 घंटे रीशेड्यूल कर रवाना किया जाएगा। इधर 6 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग भोपाल एक्सप्रेस को दुर्ग से 18:20 बजे के स्थान पर रात 11 बजे रवाना किया गया।
राजकोट रेल मंडल में किया जा रहा दोहरीकरण कार्य,रायपुर से गुजरने वाली गाड़ियां देर से होंगी रवाना
RELATED ARTICLES