HomeNATIONALCHHATTISGARHस्मार्ट सिटी योजना के तहत विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया अपने क्षेत्र...

स्मार्ट सिटी योजना के तहत विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया अपने क्षेत्र का दौरा

रायपुर। उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा जी अपने क्षेत्र को लेकर काफी सक्रिय रहते है। जन सुविधाओ को लोगो तक पहुचाने के लिए विधायक जुनेजा हमेसा ततपर रहते है। देवेन्द्र कार्यलय में प्रतिदिन 9 से 11 लोगो से भेट कर उनके तरह तरह के समस्याओं का समाधान व उनके मांगो को प्रमुखता से लेते आज अपने क्षेत्र पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ उद्यानों के पुनर्निर्माण व सौंदयिकर्ण शामिल है।

साथ ही रायपुर के धरोहर के रुप में तालाबो के सौंदयिकर्ण ,बेरूप शमशान घाटो को नव रूप देने एवम अनेक प्रकार से सौंदयिकर्ण करने के लिए क्षेतवासी से उनके मांगो को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र में बीटीआई ग्राउंड पर असमाजिक तत्वों के पाबंद लगाने मैदान को विकसित करने एवम सुसज्जित करने का निर्णय, गीतांजलि नगर उद्यान का पुनर्निमाण करने के लिए ,शक्तिनगर शमशान घाट का पुनर्निर्माण, जेठवा उद्यान पुनर्विकास, साहू पारा तालाब फाफाडीह,श्याम प्रसाद मुखर्जी सरोवर , कुष्ठ बस्ती तालाब , गुरुघासीदास उद्यान पुनर्विकास एवम सौंदयिकर्ण इसके अलावा शहर के प्रमुख स्थान में पहुँच कर यथा स्थिति जानी इस अवसर पर स्मार्टसिटी प्रमुख मयंक चतुर्वेदी सहित अधिकारी गण, राकेश धोतरे ,राजेश चौबे एवं राजेश कुमार उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments