सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दबंग लाइनमैन ने दलित जाति से आने वाले एक युवक को पहले बुरी तरह पीटा और फिर अपना चप्पल चटवाया. पीड़ित ने इसकी शिकायत शाहगंज थाना क्षेत्र में की है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है. पूरे मामले पर यूपी के डीजीपी ने भी संज्ञान लिया है और मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि ये घटना 6 जुलाई सोनभद्र जिले शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालडीह गांव का है। आरोपी संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के ओडहथा गांव का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, मामले में पीड़ित युवक शाहगंज थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव में अपने मामा के घर आया था, जहां उसने बिजली में आई तकनीकी खामी को ठीक कर दिया।
सीओ घोरावल अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक द्वारा बिजली ठीक करता हुआ देख कर आरोपी तेजबली सिंह इतना नाराज हुआ कि, उसने युवक को अपनी चप्पल पर थूक कर चटवाया। उन्होंने कहा कि संविदा लाइनमैन के इस घृणित कृत्य पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, रॉबर्ट्सगंज के बहुआर गांव निवासी राजेंद्र दो दिन पूर्व शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव में अपने ननिहाल गया हुआ था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इलाके के लाइनमैन द्वारा उसके मामा सहित अन्य घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था.
वहां पहुंचने पर जब उसे (राजेंद्र) इस बात की जानकारी हुई तो उसने काटा गया कनेक्शन जोड़ दिया. साथ ही, कथित तौर पर गांव के भी कुछ लोगों ने भी उससे अपना बिजली कनेक्शन जुड़वा लिया.
बताया जाता है कि किसी के जरिए इसकी सूचना शाहगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल को मिली तो वो उस दिन शाम सीधे बालडीह गांव पहुंच गया.