मुख्यमंत्री से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर :- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से 27 अक्टूबर को यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य जिला पंचायत उपाध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की और संघ की ओर से विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा उन्हें क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में रायपुर से श्री टंक राम वर्मा, महासमुंद से श्री लक्ष्मण पटेल, बालोद से श्री मिथलेश, सूरजपुर से श्री नरेश राजवाड़े, कोरिया से श्री वेदांती तिवारी, बीजापुर से श्री कुमलेश कराम, नारायणपुर से श्री देवनाथ उसेण्डी, कांकेर से श्री हेमनारायण, धमतरी श्री निशु चन्द्राकर, जांजगीर-चांपा से श्री राघवेन्द्र प्रसाद सिंह, दंतेवाड़ा से श्री सुभाष सुराना, दुर्ग से श्री अशोक साहू, गरियाबंद से श्री संजय नेताम तथा बेमेतरा से श्री अजय तिवारी शामिल थे।