संध्या सिंह
दुर्ग। भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कमेटी का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय अनुसार कांग्रेस संगठन को सक्रिय रखने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में अब संकल्प शिविर होगा। इसी परिपेक्ष में तैयारी एवं सफल आयोजन के लिए दुर्ग जिले के प्रभारी गिरीश देवांगन ने संगठन की अहम बैठक ली जिसमें 15 जून को नव संकल्प शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष गया पटेल ने कहा कि हमें राज्य सरकार की उपलब्धि और अपनी सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाना है। जिले की सभी विधानसभा में भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली जाएगी और आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर राजधानी में बड़ा आयोजन होगा।
विधायक अरुण वोरा ने कहा की आगामी 15 जून 2022 को नव संकल्प शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें मुख्य रूप से सत्ता एवं संगठन पर चर्चा कृषि एवं खेतिहर मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण पर चर्चा महंगाई बेरोजगारी एवं आमजन से जुड़े मुद्दे, वर्तमान अर्थव्यवस्था पर चर्चा की जाएगी।