जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिले में जन्म-मृत्यु पंजीयन की किसी भी स्तर पर उत्पन्न गत्यावरोध को दूर करने के लिए कार्यान्वयन एजेंसी को मार्गदर्शन उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति (जन्म-मृत्यु) का गठन किया गया है।
कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित उक्त समिति में अन्य विभाग प्रमुख अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किये गये है। कलेक्ट निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उक्त समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जन्म-मृत्यु पंजीयन योजना के कार्यान्वयन में किसी भी स्तर पर उत्पन्न गत्यावरोध को दूर करने हेतु कार्यान्वयन एजेंसी को मार्गदर्शन प्रदाय किया गया तथा पंजीयन संबंधी नये निर्देशो को भी विस्तार से सभी समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। गरियाबंद जिले के समस्त शासकीय अस्पतालों एवं समस्त नगरीय निकायों द्वारा जन्म-मृत्यु कार्य एवं रिपोर्टिंग समय-सीमा में किया जा रहा है।
सभी पंजीयन ईकाईयो को प्रत्येक माह के 05 तारीख तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय में रिपोर्ट भेजने हेतु निर्देश दिए गये। शासन के निर्देशानुसार जन्म-मृत्यु पंजीयन शत् प्रतिशत किया जाना है व भारत के महारजिस्ट्रार द्वारा प्रदाय साफ्टवेयर में जल्द से जल्द ऑनलाईन प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये है, और सभी इकाईयों का ऑनलाईन पंजीयन प्रारंभ कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश है।
सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद, राजिम, देवभोग, मैनपुर को अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी तहसीलदारो को जन्म मृत्यु पंजीयन की धारा 13(3) के तहत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा, उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी एस.के. बंजारे, उप संचालक समाज कल्याण नरेन्द्र देवांगन, उप संचालक जनसंपर्क एम.एस.सोरी, सिविल सर्जन जी.आर. टण्डन, सीएमएचओ एन.आर. नवरत्न, महिला एवं बाल विकास अधिकारी जगरानी एक्का, सभी एसडीएम, सभी नगर पालिका अधिकारी और सभी जनपद सीईओ उपस्थित थे।
