HomeSPORTSधोनी पर 2019 World Cup हरवाने का आरोप, जानबूझकर हुए थे रन...

धोनी पर 2019 World Cup हरवाने का आरोप, जानबूझकर हुए थे रन आउट

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को जीतने की तैयारी कर रही है. इसी बीच 2019 विश्व कप जिसमें भारतीय टीम विराट कोहली की अगुआई में उतरी थी, उसका एक किस्सा काफी सुर्खियों में है. ये मामला विराट कोहली और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से जुड़ा हुआ है. इस मामले को उछाला है पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने. उनके बयान के बाद 2023 विश्व कप से पहले 2019 विश्व कप की एक घटना वायरल हो रही है.

योगराज सिंह ने साधा महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल में एक बड़े न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) पर अपना गुस्सा निकाला है और 2019 विश्व कप में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के लिए धोनी को दोषी ठहराया है. योगराज सिंह ने कहा,

“मेरा खून अभी भी खौल रहा है क्योंकि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में धोनी ने जानबूझकर अच्छी बल्लेबाजी नहीं की ताकि भारत न्यूजीलैंड टीम से हार जाए. क्योंकि, धोनी कभी नहीं चाहते थे कि कोई अन्य कप्तान भारत के लिए विश्व कप खिताब जीते.”

महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली को दिया धोखा
योगराज सिंह (Yograj Singh) ने अपने इंटरव्यू में धोनी (MS Dhoni) पर विराट कोहली को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा,

“2019 विश्व कप के दौरान महेंद्र सिंह धोनी नहीं चाहते थे कि भारत विराट कोहली की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीते. इसलिए उन्होंने जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया ताकि कोहली उनकी बराबरी न कर सके. लोग धोनी के बारे में बड़ी बाते करते हैं लेकिन उनका करिश्मा सिर्फ IPL में ही दिखा. करियर के आखिरी कुछ वर्षों में वे बुरी तरह फ्लॉप रहे. विराट कोहली बच्चा था अगर उसकी जगह मैं, सौरव गांगुली या बिशन सिंह बेदी कप्तान होते तो फ्लॉप धोनी टीम से बाहर होता.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments