वैभव चौधरी धमतरी। पुलिस विभाग की कार्यो में कसावट लाने और बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी प्रशांत ठाकुर ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 8 निरीक्षक सहित दो उपनिरीक्षक की पदस्थापना जिले के विभिन्न थानो में की गई है। बता दें की पिछले माह जिले के 13 निरीक्षक एवं 1 उपनिरीक्षक का एक साथ दूसरे जिले में तबादला हो गया था। ऐसे में जिले के अधिकांश थानो में प्रभारी का पद रिक्त हो गया था।
गौरतलब है कि थाना मगरलोड प्रभारी को हटाकर उसे कुरूद थाना की जिम्मेदारी दी गई है,इसके अलावा जिले के भखारा,नगरी ,सिहावा,मेचका,केरेगांव,अकलाडोगरी, अजाक थाना और चौकी बिरेझर में नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षकों के तबादला के बाद अब जिले के विभिन्न थानों में लंबे समय से पदस्थ एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला बड़े पैमाने पर किया जाएगा।जिसको लेकर विभाग में खलबली मची हुई है।
धमतरी : पुलिस विभाग में हुआ तबादला, आदेश जारी
RELATED ARTICLES