वैभव चौधरी धमतरी। नीरा गोल्डन हाउस में हुए सोने के उठाईगिरी मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। ज्वेलरी शॉप नीरा गोल्डन हाउस दुकान में 30 जनवरी को 40-45 साल का व्यक्ति प्रार्थी से मन्दिर में चढाने के लिए सोना का टुकडा मांगा तो प्रार्थी ने दराज से निकाल कर तौलकर 800 रू में सोना का टुकडा दिया। 1 ग्राम सोने का रिंग बनाने का आर्डर दिया और 10 मिनट में आकर ले जानें को कहकर 2000 रू दिया। उसके जाने के बाद दराज को देखा तो अंदर रखे 22 नग सोने की पत्ती 25 ग्राम, एक सोने का मंगलसूत्र 36 ग्राम, एक सोने का गला हुआ डल्ला बजनी 11 ग्राम नहीं था। उस अज्ञात व्यक्ति ने दुकान के दराज में रखे उपरोक्त सोने का जेवर कुल वजनी 72 ग्राम कीमती करीब 2,20,000 रू को चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबंध कर विवेचना में लिया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत के निर्देश पर टीम बनाकर सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया। फूटेज से प्राप्त हुलिया के आधार पर व्यक्ति शारीरिक बनावट एवं हुलिया से इरानी गैंग के सदस्य होने की आशंका पर सीसीटीवी फुटेज को नेशनल पोलिस व्हाटसअप ग्रुप में शेयर करने गुलाम इरानी घाटकोपर मुबंई का होने पता चला। पुलिस टीम गठित कर घाटकोपर मुंबई रवाना किया गया। आरोपी को धमतरी लाया गया। पूछताछ पर पैसे आपस में बांटकर खर्च करना स्वीकार किया।आरोपी शेख गुलाम अब्बास और अयुब हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूनेश्वर नाग,उप निरी. रमेश साहू, प्रआर. दिनेश तुरकाने,आर.नितेश राज वर्मा, बृजेश वैष्णव, हेमंत सूर्यवंशी शामिल रहे।