वैभव चौधरी धमतरी। राज्य सफाई कर्मचारी आंदोलन धमतरी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे ङोर टु ङोर स्वच्छता दीदीयो को राज्य सफाई कर्मचारी आंदोलन यूनियन की जानकारी दी व सदस्यता दिलाई गई ङोर टु ङोर स्वच्छता दीदीयो की मांग युनियन के बीच रखा गया उनके मांग को जल्द से जल्द निगम प्रशासन के बीच युनियन के तरफ से रखा जायेगा मांग पुरी नही होने पर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा नियमित सफाई कर्मचारीयो का क्रमोन्नती राशी,प्लेसमेंट सफाई कर्मचारीयो का ग्लो एण्ड गार्ड का अभी तक ईपीएफ राशी जमा नही हुआ है ,स्वच्छता दीदीयो का सप्ताह मे एक अवकाश ,वेतन वृद्धि सभी मांगो पर चर्चा हुई व जल्द ही सभी मांगों से निगम प्रशासन को अवगत कराया जायेगा मांगों पर उचित कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की राह पर चलने प्रतिबंध रहेगे इस बैठक मे जिलाध्यक्ष अविनाश मारोठे ,सचिव नरेश सोना ,उपाध्यक्ष सुरज भारती ,दिलीप पात्रे ,जितेन्द्र वाल्मीकि,टिकेश्वर सोना ,सतीश नायक ,विक्की दीप ङोर टु ङोर स्वच्छता दीदी शामिल रहे।
धमतरी : राज्य सफाई कर्मचारी यूनियन ने चलाया सदस्यता अभियान
RELATED ARTICLES