वैभव चौधरी धमतरी।पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक अजाक रागिनी तिवारी के नेतृत्व में नशामुक्त धमतरी अभियान चलाया जा रहा है। शराब पीकर वाहन चलाने चलाने वालों की हो रही दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान व्यापक तौर पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है।
डीएसपी रागिनी तिवारी ने गुरुवार को शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के ,छात्राओं को नशामुक्त धमतरी अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि आज से सभी छात्रायें अपने परिवार, रिस्तेदारों,दोस्तों के यहां अगर शराब का सेवन करते होंगे तो उनको शराब के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बतायें, ताकि शराब का सेवन करना छोड़ दे।ऐसा करके आप लोग भी जागरूक नागरिक होने का परिचय दें सकते हैं। सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम “नशामुक्त धमतरी” के अंतर्गत कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशा उन्मूलन के तहत गुढ़ाखु,गांजा ,बीड़ी, सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने पर,होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया एवं ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी से बचने,बताते हुए विस्तार से बताया गया तथा।
ट्रैफिक नियमों के बारे में बता कर नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी गई।साथ ही बताया कि अगर डीजे,साउंड सिस्टम से पढाई में कोई परेशानी हो तो कंट्रोलरूम धमतरी (9479192299) में तुरंत शिकायत कर सकते हैं।इस दौरान शासकीय सुखराम
नागे महाविद्यालय नगरी के प्राध्यापक,प्राध्यापिका सहित सउनि.डी.एस.ठाकुर एवं अधिक संख्या में कॉलेज के छात्र,छात्राएं मौजूद रहे।
धमतरी पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान, सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के छात्राओं को नशा के दुष्परिणाम की दी जानकारी
RELATED ARTICLES