धमतरी नगर निगम: रामू रोहरा ने संभाली महापौर की कमान, शपथ ग्रहण समारोह में गूंजे विकास के संकल्प

धमतरी:  नगर निगम के नव-निर्वाचित महापौर रामू रोहरा और 40 पार्षदों ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण कर नगर की सेवा का संकल्प लिया। मंत्रोच्चार और विधिविधान के बीच आयोजित इस गरिमामय समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह के दौरान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में उपस्थित आमजन ने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनते हुए नए नेतृत्व के प्रति अपनी आशाएं व्यक्त कीं। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला, जहां नगरवासियों ने महापौर और पार्षदों के प्रति अपनी शुभेच्छा प्रकट की और शहर के विकास को नई दिशा देने की उम्मीद जताई।

शपथ ग्रहण समारोह में राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और राजनेता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर समेत कई प्रमुख गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की और नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। अपने संबोधन में नेताओं ने नगर निगम के नव-निर्वाचित महापौर और पार्षदों को विकास कार्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी और शहर की प्रगति के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।

नगर निगम के अधिकारियों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विकास कार्यों को गति देने और जनसेवा में सहयोग का भरोसा दिलाया। इस भव्य आयोजन में उपस्थित नागरिकों ने नगर निगम की नई टीम से स्वच्छता, यातायात, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और शहर की बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर अपनी उम्मीदें जाहिर कीं। इस समारोह ने जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच एक सेतु का कार्य किया, जिससे नगर प्रशासन को जनसहयोग के साथ आगे बढ़ाने की नींव रखी जा सके।