HomeNATIONALCHHATTISGARHधमतरी : नेशनल हाईवे में छाती गांव के पास बस और ट्रक...

धमतरी : नेशनल हाईवे में छाती गांव के पास बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

वैभव चौधरी धमतरी। नेशनल हाईवे में कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छाती के पहले महिंद्रा बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई जिसमें हेल्पर कंडक्टर सहित सवारी घायल हो गए। हाईवे पेट्रोलिंग एक को  रात्रि करीबन 2 बजे एक्सीडेंट की सूचना मिली।तत्काल घटना स्थल ग्राम छाती से 200 मीटर पहले नेशनल हाईवे में में पहुंचे तो देखा ट्रक व बस महेंद्रा ट्रेवल्स दोनो में आमने सामने भिड़ंत हो गई थी। जिसमे ट्रक हेल्पर गंभीर रूप से व बस चालक समेत 3 सवारी घायल हो गये। जिसे तत्काल 108 के माध्यम से धमतरी भेजा गया।  रोड चक्का जाम की स्थिति में हाइवे पेट्रोलिंग 1 ने रोड क्लियर कर आवगमन सुचारू रूप से जारी किया। कुरूद थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि बस और ट्रक में भिड़ंत होने पर ट्रक का हेल्पर और बस का ड्राइवर कंडक्टर घायल हो गया। बस के एक सवारी को चोट आई थी जो अपने घर रवाना हो गया।अन्य सवारियों को दूसरे बस में शिफ्ट कर आगे भेज दिया गया। सूचना पर रात्रि में लगे पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल पहुंचे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments