वैभव चौधरी धमतरी। जिला में नशीले पदार्थ गांजा की आवाज बढ़ती ही जा रही है जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।थाना प्रभारी सिहावा नोहर लाल मंडावी ने बताया गया कि बीते रात को थाना सिहावा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान ट्रक में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बोराई से सिहावा की आने की सूचना पर रतावा लक्की ढाबा के पारा बोराई – सिहावा मार्ग पर नाकेबंदी कर उक्त वाहन को रोकने पूछताछ की गई और वाहन की तलाशी लेने पर 14 बोरीयों में पेकिंग किया हुआ,कुल वजनी 350 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 70.00.000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक, मोबाईल जब्त कर आरोपी शशीकांत कनौजिया पिता
स्व० राम लोलारख कनौजिया उम्र 24 वर्ष साकीन भेलसी थाना बरौत, जिला- प्रयागराज एवं रामनरेश कनौजिया पिता मिश्रीलाल कनौजिया उम्र 43 वर्ष साकीन-उतराव, थाना- उतराव,जिला -प्रयागराज (उ०प्र०) को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस सफलता में निरीक्षक नोहर लाल मंडावी, सउनि राधेश्याम बंजारे, आरक्षक कमलेश नेताम, अजय नेताम, हरिशंकर सिन्हा, युवराज ठाकुर, डुगेश्वर साहू, विकास द्विवेदी, योगेश सोम का उल्लेखनीय योगदान रहा।
धमतरी : गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, सत्तर लाख रुपए की गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES