महाशिवरात्रि पर बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में महाकुंभ स्नान का पुण्य लाभ ले सकेंगे भक्त

 

रायपुर. राजधानी के प्राचीनतम शिवालय बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में भक्तगण महाकुंभ स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान मंदिर के गर्भ गृह में शिव-पार्वती विवाह के पावन प्रसंग का चित्रण भी किया जाएगा।
श्री रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश व्यास ने बताया कि राजधानी के प्राचीनतम शिवालय बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर की ख्याति से सभी अवगत हैं, जहां इन दिनों महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में पुष्टिकर समाज ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य सतत जुटे हुए हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर इस मंदिर में प्रात: काल से रात तक पूजन-अर्चन के साथ ही भक्ति-संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
विवेकानंद सरोवर (बूढ़ा तालाब) के समीप स्थित इस प्रसिद्ध स्वयम्भू बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर को पुष्टिकर समाज ट्रस्ट एवं समाज के सदस्यों द्वारा शिव-पार्वती विवाह के पावन प्रसंग का चित्रण करते हुए एक भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में आने वाले भक्तगण महाकुंभ स्नान का पूण्य लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम का जल मंगाया गया हैं जिसकी वर्षा आम भक्तों पर की जाएगी, जिससे जो श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज नहीं जा सके उनको भी पवित्र मंदिर परिसर में इसका लाभ मिल सके। समाज की प्रबंधक ट्रस्टी विजयलक्ष्मी बोहरा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन प्रात: काल 4 बजे से भगवान बूढेश्वरनाथ की रामेश्वरम से लाइ गई भस्म से आरती की जाएगी। इसके बाद सुबह 5:30 बजे से पंचामृत अभिषेक होगा। उसके पश्चात् आरती होगी। सुबह सात बजे से भक्तगणों के लिए गर्भ गृह के द्वार खोल दिए जायेंगे, जिससे आम श्रद्धालु पूजन अभिषेक कर सकेंगे।