नई दिल्ली। यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों ने सड़क का प्रदर्शन खत्म कर दिया हैं। पहलवानों ने अब कोर्ट से इंसाफ की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने का अपना वादा पूरा किया है। मामले में पहलवानों की लड़ाई सड़क के बजाय कोर्ट में जारी रहेगी।