दिल्ली हवाई अड्डे का ट्रर्मिनल-1 फिर खुल गया
नई दिल्ली :- करीब 18 महीने बंद रहने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे के ट्रर्मिनल-1 को आज से यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है।
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड-डायल ने इस महीने के शुरू में ट्रर्मिनल को फिर से खोलने की घोषणा की थी। हवाई अड्डे के ट्रर्मिनल-3 और ट्रर्मिनल-2 से उडानों का प्रचालन पहले ही फिर से शुरू किया जा चुका है।
ट्रर्मिनल-1 से पहली उडान इंडिगो द्वारा मुंबई के लिए भरी गयी। 25 मार्च 2020 से यह ट्रर्मिनल उडानों के लिए बंद था।