रायपुर। गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. खण्डे के नेतृत्व में मुंबई और दिल्ली से आए साध सतनामियों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री मान. डॉ. शिवकुमार डहरिया जी से उनके निवास में सौजन्य भेंट किया जहां शकुन डहरिया, डॉ.शिव डहरिया व उनके परिजनों ने सभी का आत्मीय स्वागत कर उन्हें भोजन पश्चात वस्त्र भेंट किया, इस दौरान मुंबई से आये दिनेश साध, दिल्ली से आये दीपक साध, सांराश साध व सचिन साध ने उद्योग व व्यापार के क्षेत्र में सफल उद्यमी बनने अपने अनुभव साझा करते हुए छ.ग.में भी सतनामी समाज के युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे लाने के उद्देश्य से छोटे- बड़े व्यापार व उद्योग धंधो की ओर प्रेरित कर उन्हें मोटिवेट करने की बात कही, जिस पर मंत्री श्री डहरिया ने उन्हें इस दिशा में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल में अकादमी के महासचिव डॉ.जे.आर. सोनी, एम.डी. माहिलकर, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, ए .एल. जोशी, चेतन चंदेल व सुंदर लाल जोगी मौजूद थे ।
साध सतनामियों के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री डहरिया से की मुलाकात
RELATED ARTICLES