रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए 7 हजार 5 सौ 23 करोड रुपए के 118 मुख्‍य युद्धक टैंक, अर्जुन एमके-1ए का ऑडर्र दिया

नई दिल्ली :- रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए चेन्‍नई में अवाडी स्थित भारी वाहन कारखाने को एक सौ 18 मुख्‍य युद्धक टैंक, अर्जुन एमके-1ए की आपूर्ति का ऑडर्र दिया है।

सात हजार पांच सौ 23 करोड रुपए की इस खरीद से रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को टैंक- अर्जुन एमके-1ए को चेन्‍नई में सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे को सौंपा था।

यह आधुनिक टैंक, अर्जुन टैंक का नया प्रारूप है। 72 नई विशेषताओं वाला और अधिक स्‍वदेशी सामग्री से बना यह टैंक सभी क्षेत्रों में दिन-रात लक्ष्‍य पर हमला कर सकता है। इसका विकास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने किया है।