रक्षा मंत्री ने कहा कि हुनर हाट वोकल फॉर लोकल पर जोर देती है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में 26वें हुनर हाट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि हुनर हाट देशभर के स्‍वदेशी कलाकारों और शिल्‍पकारों को एक मंच पर आने का मौका देती है। उन्‍होंने कहा कि यह हाट भारत की पारंपरिक कला और शिल्‍प की, विशेष तौर पर देश की सांस्‍कृतिक कलाकारी की सुंदर प्रदर्शनी है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि हुनर हाट वोकल फॉर लोकल पर जोर देती है जो आत्‍मनिर्भर भारत का आधार है। उन्‍होंने कहा कि हुनर हाट न केवल पारंपरिक कलाकारों और शिल्‍पकारों को समान मंच उपलब्‍ध कराती है बल्कि देश की समृद्ध संस्‍कृति और परंपरा को भी दर्शाती है। सिंह ने यह भी कहा कि यह हाट कलाकारों की कला और शिल्‍प को राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय पहचान देने में महत्‍वूपर्ण भूमिका निभाती है। इससे उन्‍हें अपने उत्‍पादों का उचित मूल्‍य मिलता है।